*
सी 8 में 4 होटल/रेस्टोरेन्ट व झोन 3 में 7 भवन किए सील
’इंदौर, दिनांक 7 अक्टूबर 2024। कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के व्यवसायिक भवनो में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग पर जिला प्रशासन व निगम प्रशान द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानो में बेसमेंट में किये गये निर्माण को हटवाया जा रहा है तथा जिन स्थानो पर बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग किया जा रहा है, उन स्थानो पर कई भवनो के बेसमेंट सील करने की कार्यवाही के साथ ही, रिक्त स्थान पर पार्किंग की व्यवस्थाऐं भी प्रारम्भ कि जा रही है।
कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार *झोन क्रमंाक 08* के अंतर्गत बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर किए जा रहे अन्य उपयोग पर झोन अंतर्गत स्कीम नंबर 94 में स्थित 4 भवन/होटल जिनमें होटल पेराडाईस 235 ईबी स्कीम नंबर 94, होटल उत्सव 236 ईबी स्कीम नंबर 94, होटल कंचन 237 ईबी स्कीम नंबर 94, केसर श्री रेस्टोरेन्ट 248 ईबी स्कीम नंबर 94 में पार्किंग के स्थान पर होटल, रेस्टोरेन्ट का निर्माण करने पर जिला व निगम प्रशान की संयुक्त टीम द्वारा उक्त भवन को सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, भवन अधिकारी श्री गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक श्री राज ठाकुर, श्री विनोद मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही *झोन क्रमंाक 03* के अंतर्गत भवन स्वामी सुदरलाल जैन 31 जति कालोनी, अशोक कुमार गिरधारी लाल 14 जूनी कसेरा बाखल, मुकेश पिता जमनालाल जोशी नया 5 पुराना 8 माणक चौक, कैलाश कौशल कुंवर मंडली, सुनीता छगन लाल माणक चौक, पुष्पा देवी चन्द्रकुमार जैन माणक चौक के बेसमेंट में दुकान, गोडाउन, बेसमेंट में कारखाना, व्यवसायिक उपयोग, रेडीमेड दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री शांतिलाल यादव, भवन निरीक्षक श्री धीरेन्द्र बायस, श्री विनेाद मिश्रा व राजस्व टीम उपस्थित थे।
सी 8 में 4 होटल/रेस्टोरेन्ट व झोन 3 में 7 भवन किए सील
’इंदौर, दिनांक 7 अक्टूबर 2024। कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के व्यवसायिक भवनो में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग पर जिला प्रशासन व निगम प्रशान द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानो में बेसमेंट में किये गये निर्माण को हटवाया जा रहा है तथा जिन स्थानो पर बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग किया जा रहा है, उन स्थानो पर कई भवनो के बेसमेंट सील करने की कार्यवाही के साथ ही, रिक्त स्थान पर पार्किंग की व्यवस्थाऐं भी प्रारम्भ कि जा रही है।
कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार *झोन क्रमंाक 08* के अंतर्गत बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर किए जा रहे अन्य उपयोग पर झोन अंतर्गत स्कीम नंबर 94 में स्थित 4 भवन/होटल जिनमें होटल पेराडाईस 235 ईबी स्कीम नंबर 94, होटल उत्सव 236 ईबी स्कीम नंबर 94, होटल कंचन 237 ईबी स्कीम नंबर 94, केसर श्री रेस्टोरेन्ट 248 ईबी स्कीम नंबर 94 में पार्किंग के स्थान पर होटल, रेस्टोरेन्ट का निर्माण करने पर जिला व निगम प्रशान की संयुक्त टीम द्वारा उक्त भवन को सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, भवन अधिकारी श्री गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक श्री राज ठाकुर, श्री विनोद मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही *झोन क्रमंाक 03* के अंतर्गत भवन स्वामी सुदरलाल जैन 31 जति कालोनी, अशोक कुमार गिरधारी लाल 14 जूनी कसेरा बाखल, मुकेश पिता जमनालाल जोशी नया 5 पुराना 8 माणक चौक, कैलाश कौशल कुंवर मंडली, सुनीता छगन लाल माणक चौक, पुष्पा देवी चन्द्रकुमार जैन माणक चौक के बेसमेंट में दुकान, गोडाउन, बेसमेंट में कारखाना, व्यवसायिक उपयोग, रेडीमेड दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री शांतिलाल यादव, भवन निरीक्षक श्री धीरेन्द्र बायस, श्री विनेाद मिश्रा व राजस्व टीम उपस्थित थे।