21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीयअमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर का बड़ा बयान: भारत से ज्यादा...

अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर का बड़ा बयान: भारत से ज्यादा अहम कोई देश नहीं, मोदी–ट्रंप को बताया सच्चा दोस्त

Date:

भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने भारत–अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोर ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा जरूरी कोई देश नहीं है। उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तों को केवल साझा हितों तक सीमित न बताते हुए उन्हें ऊंचे स्तर पर स्थापित और भरोसे पर आधारित करार दिया।

सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता सच्चे दोस्त हैं और सच्ची दोस्ती की पहचान यही है कि मतभेद होने के बावजूद उन्हें सुलझा लिया जाता है।

‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश’

गोर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है और वैश्विक मंच पर इसकी भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका और भारत केवल रणनीतिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि दोनों देशों के रिश्ते विश्वास और दीर्घकालिक सहयोग पर आधारित हैं।

ट्रेड डील पर कल होगी अहम बातचीत

भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर सर्जियो गोर ने कहा कि इसे अंतिम रूप देना आसान नहीं है, लेकिन दोनों देश इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेड डील पर अगली बातचीत कल होने जा रही है और दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं।

गोर के मुताबिक, भारत का आकार और बाजार बड़ा होने के कारण समझौते की प्रक्रिया जटिल है। लेकिन इसे लेकर सकारात्मक प्रगति हो रही है।

कई अहम क्षेत्रों में जारी है सहयोग

सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी प्रयासों, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। यह सहयोग दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करता है।

ट्रंप कर सकते हैं भारत दौरा

गोर ने बताया कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ पूरी दुनिया की यात्रा की है और पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती को बेहद मजबूत और सच्चा बताया। उन्होंने संकेत दिया कि डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं। इसे उन्होंने दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मिलन बताया।

Related Posts

spot_img
MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम फैसले,...

0
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि, शिक्षा,...

मध्य प्रदेश