US Shutdown Ends: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को सरकारी फंडिंग बिल पर साइन कर दिए, जिससे 43 दिन से जारी ऐतिहासिक शटडाउन खत्म हो गया। यह बिल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में 222-209 वोट से पास हुआ था। हालांकि बिल में हेल्थ केयर प्रोग्राम ACA (ओबामा केयर) की सब्सिडी बढ़ाने का कोई वादा शामिल नहीं है, जो 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है।
यह विधेयक सरकार को केवल 31 जनवरी तक फंडिंग उपलब्ध कराएगा और इस अवधि में किसी भी फेडरल एजेंसी को कर्मचारियों की छंटनी करने की अनुमति नहीं होगी। सीनेट इस बिल को पहले ही पास कर चुकी है।
रिपब्लिकन बोले— यह 40 दिन का टीवी शो
डेमोक्रेटिक नेताओं ने आरोप लगाया कि हाउस ने ACA सब्सिडी के प्रीमियम टैक्स क्रेडिट्स पर वोटिंग का कोई भरोसा नहीं दिया, जबकि सीनेट में दिसंबर में वोटिंग का वादा है। उनका कहना है कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई।
रिपब्लिकन सांसद डेविड श्वाइकर्ट ने कहा कि शटडाउन ऐसा टीवी शो था, जिसमें 40 दिन गुजर गए लेकिन कोई समझ नहीं पाया कि असली मुद्दा क्या है।
डेमोक्रेट सांसद मिकी शेरिल ने कहा कि सदन को ट्रम्प का रबर स्टैंप नहीं बनना चाहिए, जो लोगों से इलाज और भोजन छीन रहा है।
हकीम जेफ्रीज ने कहा— एक-एक दिन लड़ेंगे
हाउस में बिल पास होने के बाद डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज, कैथरीन क्लार्क और पीट एगुइलर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे ACA के टैक्स क्रेडिट्स को तीन साल के लिए बढ़ाने की लड़ाई लड़ेंगे।
जेफ्रीज ने कहा कि हम आज भी लड़ेंगे, कल भी लड़ेंगे, इस महीने भी लड़ेंगे और अगले महीने भी। जब तक अमेरिकी लोगों के लिए यह लड़ाई जीत नहीं लेते, तब तक पीछे नहीं हटेंगे।
ACA सब्सिडी हेल्थ कंपनियों के लिए मुनाफा
ट्रम्प ने कहा कि ओबामा केयर सब्सिडी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए लाभ और जनता के लिए नुकसान है। उनका सुझाव है कि सरकार सब्सिडी देने के बजाय लोगों को सीधे पैसे देकर उन्हें अपनी पसंद का इंश्योरेंस खरीदने दे। उन्होंने कहा कि शटडाउन खत्म होते ही वे दोनों पार्टियों के साथ बैठकर समाधान निकालेंगे।



















