25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबररीवा संभाग में स्कूलों में लग रहे आधार अपडेट कैंप, डाक विभाग...

रीवा संभाग में स्कूलों में लग रहे आधार अपडेट कैंप, डाक विभाग का सराहनीय कदम

Date:

रीवा संभाग में डाक विभाग ने इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान एक अनोखा और सराहनीय नवाचार शुरू किया है। विभाग स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों और आम नागरिकों के आधार कार्ड अपडेट और नए आधार बनवाने की सुविधा दे रहा है। यह पहल पिछले कई दिनों से लगातार विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रही है, जिससे लोगों को आधार केंद्रों तक जाने की परेशानी से राहत मिल रही है।

जानकारी के अनुसार इस नवाचार की पहल रीवा डाक संभाग के अधीक्षक आर.के. तिवारी द्वारा की गई है। इसी क्रम में 30 अक्टूबर को चिरहुला कॉलोनी स्थित विंध्य अकादमी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय अस्थाई आधार केंद्र लगाया जा रहा है। इस केंद्र से विंध्य अकादमी के विद्यार्थियों के साथ-साथ वार्ड 43, 44, लोही, बदरांव, कनौजा, जोरी खोर और गड्डी रोड क्षेत्र के लोग भी आधार अपडेट और आवेदन का लाभ ले सकेंगे।

कैंप में सिर्फ आधार ही नहीं, बल्कि बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसी सेवाओं का भी कार्य किया जाएगा। यह पूरा कार्य चिरहुला उपडाकघर के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। कैंप आयोजन में विंध्य अकादमी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य हेमलता सिंह का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

Related Posts

spot_img
ED कार्रवाई और ममता बनर्जी

ED कार्रवाई और ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट...

0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक...

मध्य प्रदेश