राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में मेघालय की एक अदालत द्वारा आरोप तय करने के बीच पीड़ित के परिवार ने उसके अधूरे सपने को पूरा किया है। परिवार ने इंदौर के कट रोड इलाके में ‘राजा भोज ढाबा’ खोला है जो राजा के रेस्टोरेंट शुरू करने के सपने को साकार करता है।
राजा के परिजनों के अनुसार वह विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का शौकीन था और शादी के बाद अपना रेस्टोरेंट शुरू करना चाहता था। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उसके पिता ने काफी पहले ही इंदौर के केट रोड इलाके में जमीन खरीद ली थी। ढाबे के मुख्य द्वार पर लगी विशाल शेर की तस्वीर राजा की बहादुरी का प्रतीक बताई जा रही है।
इस बीच पूर्वी खासी पर्वतीय जिले की अदालत ने अक्टूबर में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन हमलावरों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। अदालत ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) (हत्या), 238(ए) (साक्ष्य मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं।
जांच से पता चला था कि सोनम के राज कुशवाहा के साथ संबंध थे और वह राजा को रास्ते से हटाना चाहती थी। दोनों ने भाड़े के तीन हमलावरों के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी। राजा की शादी के कुछ ही समय बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
अब परिवार ने राजा के रेस्टोरेंट शुरू करने के सपने को ‘राजा भोज ढाबा’ के रूप में साकार किया है। राजा की योजना थी कि शादी के बाद पूरा परिवार मिलकर रेस्टोरेंट का कारोबार आगे बढ़ाएगा, लेकिन उसकी हत्या ने इन योजनाओं पर विराम लगा दिया।




















