23.3 C
Indore
Sunday, August 24, 2025
Homeअन्य राज्यPUBG खेलने से मना करने पर, पति ने....

PUBG खेलने से मना करने पर, पति ने….

Date:

विकास की पत्नी ने उसे मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया था। युवक की पत्नी चैती छठ पर अपने मायके गई हुई थी। बताया यह भी जा रहा है कि पबजी खेलने से मना करने पर विकास कई बार अपने घरवालों को खुदकुशी करने की धमकी पहले भी दे चुका था। पति-पत्नी दोनों खेमनीचक इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे।

पटना में PUBG खेलने से मना करने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी अक्सर उसे मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से मना करती थी। घटना अगमकुआं इलाके की बताई जा रही है। मृतक युवक का नाम विकास बताया जा रहा है। विकास दिल्ली में रहकर काम करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो मोबाइल पर पबजी खेलने का शौकीन था। पबजी खेलने को लेकर अक्सर उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था।

बुधवार को विकास की पत्नी ने उसे मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया था। युवक की पत्नी चैती छठ पर अपने मायके गई हुई थी। बताया यह भी जा रहा है कि पबजी खेलने से मना करने पर विकास कई बार अपने घरवालों को खुदकुशी करने की धमकी पहले भी दे चुका था। पति-पत्नी दोनों खेमनीचक इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे।

बुधवार को पबजी वीडियो गेम को लेकर हुए विवाद के बाद विकास ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इधर युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को जब मिली तो पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

हरिओम कुमार, समाचार संपादक
हरिओम कुमार, समाचार संपादक
डॉ. हरिओम कुमार, समाचार संपादक / समूह संपादक, मातरम् इंडिया (दैनिक हिंदी समाचार पत्र), इंदौर - भोपाल, मध्यप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here