Mahagathbandhan CM Face: राजनीतिक मंथन और अंदरूनी खींचतान के बाद महागठबंधन ने आखिरकार मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। गुरुवार को पटना के एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सभी सहयोगी दलों ने तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस फैसले के साथ ही गठबंधन ने चुनावी समर में उतरने का बिगुल औपचारिक रूप से फूंक दिया।
एक मंच पर दिखी महागठबंधन की एकता
प्रेस कांफ्रेंस में राजद, कांग्रेस, वीआईपी, माले, सीपीआई और सीपीएम के शीर्ष नेता मौजूद रहे। सभी दलों ने कहा कि अब बिहार बदलाव के लिए तैयार है और यह बदलाव केवल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि उस व्यवस्था से है जिसने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला।”
तेजस्वी बोले — अब बिहार बदलेगा, नई सोच और नए सपनों के साथ
मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं सभी दलों के विश्वास के लिए आभारी हूं। अब बिहार को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।” उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का साझा विज़न है।
नीतीश कुमार और भाजपा पर साधा निशाना
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा अब नीतीश कुमार के नाम से भी परहेज कर रही है। उन्होंने कहा, “20 वर्षों की डबल इंजन सरकार ने बिहार को केवल घोषणाओं तक सीमित रखा। अब जनता असली बदलाव चाहती है।”
मुकेश सहनी बने सामाजिक संतुलन का चेहरा
महागठबंधन ने मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाकर सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन साधा है। सहनी ने कहा, “अब कोई समाज उपेक्षित महसूस नहीं करेगा। हम सब मिलकर बिहार को विकास की राह पर ले जाएंगे।”
एनडीए पर विपक्ष का हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए ने बिहार को केवल नारों और वादों में उलझा रखा है। वहीं माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि “महागठबंधन गरीबों, किसानों और युवाओं की आवाज है, जबकि एनडीए केवल कॉरपोरेट की राजनीति करता है।”



















