18.1 C
Indore
Sunday, December 22, 2024
Homeबड़ी खबरKathua Encounter: सीमा से लगे गांवों में 14 KM तक जवानों का...

Kathua Encounter: सीमा से लगे गांवों में 14 KM तक जवानों का पहरा, हर गतिविधि पर पैनी नजर

Date:

कठुआ आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मी दिन-रात एक कर आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। पहाड़ों से लेकर घने जंगलों में सुरक्षाबलों का पहरा है। इस बीच सीमावर्ती के गांवों में 14 किलोमीटर तक जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखें हैं। उन रूटों पर खासतौर से निगरानी रखी जा रही है जहां से आंतिकयों ने प्रवेश किया था।

ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग पर बॉर्डर पुलिस चौकियों के अंतर्गत आते मुख्य चौक चौराहों पर नाके लगा कर पुलिसकर्मी रात के समय नाकेबंदी के साथ दिन में भी सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाले वाहनों की जांच कर रही है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान दिन रात तारबंदी के आगे सीमा पार की गतिविधियों पर बराबर नजर रखे हुए हैं। सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली पहाड़पुर से लोंडी तक गांवों को जोड़ने वाली 14 किलोमीटर सड़क पर भी बीएसएफ के जवान जगह- जगह नाके लगाकर दिन रात पहरा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here