21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबिहारबिहार में फिर टल सकती है TRE-4 भर्ती परीक्षा, 23 जिलों ने...

बिहार में फिर टल सकती है TRE-4 भर्ती परीक्षा, 23 जिलों ने अभी तक नहीं भेजी शिक्षकों की रिक्तियाँ

Date:

बिहार TRE-4 परीक्षा कब होगी? बिहार में शिक्षक भर्ती की चौथी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा यानी TRE-4 का आयोजन एक बार फिर देरी का शिकार हो सकता है। इसकी वजह यह है कि शिक्षा विभाग को राज्य के 38 जिलों में से केवल 15 जिलों से ही कक्षा एक से बारहवीं तक के शिक्षक पदों की रिक्तियों का ब्योरा प्राप्त हुआ है। बाकी 23 जिलों से अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है जिसके कारण परीक्षा की तारीख तय नहीं हो पा रही है। सरकार ने पहले दिसंबर माह में इस परीक्षा के आयोजन का संकेत दिया था।

अब तक रोहतास, भोजपुर, पटना और गया समेत केवल 15 जिलों ने ही अपनी वैकेंसी मुख्यालय को भेजी है। सभी जिलों से रिक्तियां प्राप्त होने और रोस्टर संबंधी मंजूरी मिलने के बाद ही इन रिक्त पदों की संख्या बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी को भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग ने राज्य के 78 हजार स्कूलों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जिलों पर दबाव बना रहे हैं।

हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने रिक्ति नहीं भेजने वाले जिलों के अधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए थे लेकिन इसके बावजूद स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। इससे पहले सितंबर में यह कहा गया था कि महीने के अंत तक रिक्तियां आयोग को भेज दी जाएंगी और दिसंबर तक TRE-4 का आयोजन कर लिया जाएगा। विभाग ने लगभग 26 हजार रिक्तियों का अनुमान जताया था।

इस बार TRE-4 में एक बड़ा बदलाव यह होगा कि इसमें पहली बार स्थानीयता यानी डोमिसाइल का नियम लागू होगा। इसके तहत लगभग 85 प्रतिशत सीटें बिहार के स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। केवल 15 प्रतिशत सीटों पर ही अन्य राज्यों के निवासी या बिहार के वे निवासी जिनकी शैक्षिक योग्यता अन्य राज्य से है आवेदन कर सकेंगे। पाँचवीं कक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और अन्य श्रेणियों में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश