Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने फैसले के सबसे करीब है। दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सबकी निगाहें शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं। बिहार का माहौल राजनीतिक रूप से बेहद गर्म है — NDA एग्जिट पोल्स के भरोसे जश्न की तैयारी कर रहा है, जबकि महागठबंधन एग्जिट पोल्स को “फर्जी” बताते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहा है।
विपक्ष का दावा है कि बीजेपी और इसके सहयोगी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं NDA नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल जमीनी हकीकत को बताने वाला आईना है।
एग्जिट पोल को फर्जी बताकर भड़के तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि एग्जिट पोल्स एक “बिलकुल बेकार कहानी” गढ़ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मीडिया तो कभी धरमेंद्र को भी मृत घोषित कर चुकी है, इसलिए एग्जिट पोल्स को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग मतगणना को धीमा करने और प्रक्रिया में हेरफेर करने की कोशिश कर रहा है।
RJD ने सासाराम सीट पर “वोट चोरी” का सनसनीखेज आरोप लगाया, दावा किया कि प्रशासन ने आधी रात को बिना सूचना EVM को स्ट्रॉन्गरूम में घुसाने की कोशिश की।
हालांकि रोहतास DM उदिता सिंह ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ट्रक में सिर्फ खाली स्टील बॉक्स थे और पूरी जांच उम्मीदवारों की उपस्थिति में हुई।
तेजस्वी ने RJD उम्मीदवारों और जिला पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। उन्होंने कहा कि पार्टी को हर संभावित असंवैधानिक गतिविधि का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह सतर्क रहना होगा।
46 केंद्रों पर होगी मतगणना
इस बार बिहार ने मतदान का 74 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में लगभग 67% वोटिंग हुई, जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है।
चुनाव आयोग के अनुसार:
– मतगणना 38 जिलों के 46 काउंटिंग सेंटरों पर होगी।
– स्ट्रॉन्गरूम में EVM डबल-लॉक सिस्टम से सुरक्षित हैं।
– दो-स्तरीय सुरक्षा—भीतरी घेरा अर्धसैनिक बल, बाहरी घेरा राज्य पुलिस के हाथ।
– CCTV और वीडियोग्राफी की व्यवस्था।
– हर राउंड की गिनती पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में होगी।



















