वेदांता ग्रुप के चेयरमैन Anil Agarwal के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे। यह जानकारी खुद अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की।
अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के Mount Sinai Hospital में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही थी।
परिवार के अनुसार, स्कीइंग दुर्घटना के बाद अग्निवेश की स्थिति स्थिर हो रही थी। हालांकि, इलाज के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।
अनिल अग्रवाल का भावुक संदेश
अनिल अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे काला दिन है। उन्होंने बताया कि अग्निवेश स्वस्थ, ऊर्जावान और सपनों से भरे हुए थे। उन्होंने बेटे को सिर्फ एक सफल पेशेवर नहीं, बल्कि अपना मित्र और प्रेरणा बताया। पोस्ट में उन्होंने इस पीड़ा को शब्दों से परे बताया कि एक माता-पिता को अपने बच्चे को अलविदा कहना पड़े।
अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और बाद में फुजैराह गोल्ड जैसी कंपनी की स्थापना की। वे हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी रहे और उद्योग जगत में एक सम्मानित पहचान बनाई। आत्मनिर्भर भारत की सोच में उनका गहरा विश्वास था।
इस दुखद घटना से उद्योग जगत में शोक की लहर है। अनिल अग्रवाल ने अपने संदेश में दोहराया कि वे अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा समाज को लौटाने के संकल्प पर अडिग रहेंगे। परिवार ने शुभचिंतकों, सहकर्मियों और मित्रों के समर्थन के लिए आभार जताया है।

















