Dharmendra Hema Malini Love Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका जन्मदिन आने में अभी दो हफ्ते थे, लेकिन उससे पहले ही वे अपने पीछे यादों का बड़ा संसार छोड़कर चले गए। लंबे समय से वे उम्र से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ, जहां फिल्म जगत के कई सितारे उन्हें विदाई देने पहुंचे।
धर्मेंद्र का निजी जीवन हमेशा चर्चा में रहा। बड़े पर्दे पर रोमांटिक हीरो की छवि रखने वाले धर्मेंद्र की असल जिंदगी में भी उतनी ही भावनाएं थीं। हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी।
धर्मेंद्र की पहली शादी तब हुई जब वे सिर्फ 19 साल के थे। उनकी शादी लुधियाना की प्रकाश कौर से कराई गई थी। उस समय वे फिल्मों में आने का सपना ही देखा करते थे। कुछ ही वर्षों में किस्मत ने करवट ली और धर्मेंद्र सुपरस्टार बन गए। इसके बावजूद वे अपने परिवार से जुड़े रहे। प्रकाश से उनके चार बच्चे हुए — सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता।
इस तरह हुई ड्रीम गर्ल से मुलाकात
60 के दशक के अंत में उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया। इसी दौर में उनकी मुलाकात हुई बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से। दोनों पहली बार 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ में साथ दिखे। ऑनस्क्रीन chemistry इतनी पसंद की गई कि दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं। शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया।
लेकिन यह सफर उतना आसान नहीं था। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और इस वजह से हेमा के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके बावजूद हेमा अपने फैसले पर डटी रहीं। धर्मेंद्र ने भी हेमा का साथ नहीं छोड़ा। साल 1980 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और प्रकाश से अलग हुए बिना हेमा मालिनी से शादी कर ली। दोनों की दो बेटियां हैं — ईशा देओल और अहाना देओल।
धर्मेंद्र की यह प्रेम कहानी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन अंत तक अटूट रही। आज जब वे इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी यही प्रेम कहानी भी यादों में बस गई है।

















