25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबिहारबिहार में नई सरकार की तैयारी तेज, नीतीश कुमार के नाम पर...

बिहार में नई सरकार की तैयारी तेज, नीतीश कुमार के नाम पर सहमति लगभग पक्की

Date:

Highlights:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगेविधायक दल की बैठक के बाद शपथ की तारीख तय होने की संभावनाराजग दलों में मुलाकातों का दौर जारी, दो-तीन दिनों में निर्णय संभव

बिहार में नई सरकार बनने की हलचल तेज हो गई है। पटना में लगातार बैठकें और मुलाकातें चल रही हैं। रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और बाहर आकर साफ कहा कि मुख्यमंत्री वही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी तरह की दुविधा नहीं है। नीतीश कुमार पहले भी मुख्यमंत्री थे, अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को सोमवार को पटना बुलाया है। माना जा रहा है कि शाम तक विधायी दल की बैठक हो सकती है, जिसके बाद शपथ की तारीख तय की जाएगी। मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा होने की संभावना है। मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दो से चार दिनों के भीतर सरकार का गठन पूरा हो सकता है और नीतीश कुमार पूरी तरह ठीक हैं और सारी तैयारियां खुद देख रहे हैं।

राजग के भीतर भी लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। चुनाव में बड़ी जीत के बाद गठबंधन पार्टियां सरकार बनाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं। शनिवार को कई नेता नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। इनमें चिराग पासवान भी थे। चिराग पासवान ने कहा कि वह नीतीश कुमार को जीत की बधाई देने आए थे और यह जीत साबित करती है कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों ने एक-दूसरे को समर्थन दिया।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन ने भी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में सभी फैसले स्पष्ट हो जाएंगे। इसके अलावा भाजपा नेता रामकृपाल यादव भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जिनकी दानापुर विधानसभा सीट से जीत के बाद राजनीति में जोरदार वापसी हुई है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश