Dharmendra–Meena Kumari Love Story: हिंदी सिनेमा के हैंडसम ही-मैन धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा से चर्चा में रही है। उनकी पर्सनैलिटी और आकर्षण के कारण कई मशहूर एक्ट्रेसेज के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहीं। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरा विवाह किया, लेकिन इससे पहले भी उनका नाम कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका था।
इन्हीं में से एक थीं मीना कुमारी, जो अपने दौर की बेहद खूबसूरत और अनुभवी अभिनेत्री थीं। हैरानी की बात ये है कि मीना कुमारी खुद भी शादीशुदा थीं, फिर भी वे धर्मेंद्र के प्यार में दीवानी हो गई थीं और अपनी दस साल पुरानी शादी छोड़ने तक का मन बना चुकी थीं।
मीना कुमारी थीं धर्मेंद्र के प्यार में पागल
धर्मेंद्र की गुड लुक्स और व्यक्तित्व पर उस समय बॉलीवुड की कई हसीनाएं फिदा थीं। लेकिन मीना कुमारी और धर्मेंद्र का रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। मीना की शादी दिग्गज फिल्मकार कमाल अमरोही से हुई थी, फिर भी उनका दिल धर्मेंद्र पर आ गया।
फिल्मी गलियारों में यह भी चर्चा थी कि मीना कुमारी ने धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद की। कहा जाता है कि वे फिल्ममेकर्स से धर्मेंद्र को अपनी फिल्मों में कास्ट करने की सिफारिश करती थीं, जिससे उन्हें लीड रोल मिलने शुरू हुए।
साथ काम करते-करते बढ़ीं नजदीकियां
दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। धर्मेंद्र और मीना कुमारी की कई फिल्में सुपरहिट रहीं, जिनमें शामिल हैं:
पूर्णिमा
काजल
फूल और पत्थर
बहारों की मंजिल
चंदन का पालना
मझिली दीदी
इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती और फिर प्यार पनपा।
क्यों टूट गया सालों पुराना रिश्ता?
धर्मेंद्र और मीना कुमारी का रिश्ता लंबे समय तक चला, लेकिन इसका अंत दर्दनाक रहा। धर्मेंद्र स्टार बनते गए। उनके पास फिल्मों के ऑफर की भरमार होने लगी। काम के बोझ के कारण वे मीना कुमारी को समय नहीं दे पा रहे थे।
उधर मीना कुमारी की तबीयत लगातार खराब हो रही थी और वे भावनात्मक रूप से टूट रही थीं। वे चाहती थीं कि धर्मेंद्र उनका साथ दें, लेकिन व्यस्तता के कारण अभिनेता उनसे मिलने तक नहीं पहुंचे। धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरी बढ़ गई और आखिरकार उनका रिश्ता खत्म हो गया।
मीना कुमारी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी भले ही अधूरी रह गई हो, लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में यह एक बेहद चर्चित और भावनाओं से भरी कहानी के रूप में याद की जाती है।





















