19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeराजनीतिराहुल गांधी का नया बयान: वोट चोरी के सबूत दिखाते रहेंगे, बोले...

राहुल गांधी का नया बयान: वोट चोरी के सबूत दिखाते रहेंगे, बोले – मोदी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुई वोट चोरी

Date:

चुनाव (Election) पर अपनी जंग जारी रखते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर दावा किया है कि वोट चोरी के सबूत उनके पास हैं और वे इसे दिखाते रहेंगे। शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनके दावों को खारिज करने के बजाय चुप्पी साध ली है, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि वे देश के युवाओं को यह सच्चाई दिखाते रहेंगे कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियां किस तरह हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि अपने हालिया प्रजेंटेशन में हरियाणा चुनाव (Haryana Election) का उदाहरण दिया गया था, जो पूरी तरह चोरी का केस है। उनके अनुसार, हरियाणा में एक ही महिला की तस्वीर 200 से ज्यादा वोटर आईडी पर थी और वह महिला वास्तव में ब्राजील की नागरिक थी। राहुल ने आरोप लगाया कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुआ।

संविधान का सिद्धांत को तोड़ा गया – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान का सिद्धांत “वन मैन, वन वोट” (One Man, One Vote) हरियाणा में खुलकर तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि यही नहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जैसे राज्यों में भी ऐसे ही गड़बड़ वोटिंग पैटर्न मिले हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में गड़बड़ी कर प्रधानमंत्री बने हैं और कांग्रेस इस सच्चाई को उजागर करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम की प्रक्रिया लगातार चल रही है और खासकर जेन जी (Gen Z) यानी देश के युवाओं को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि वे समझ सकें कि उनके वोट का क्या महत्व है और कैसे उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

बिहार चुनाव (Bihar Election) पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां भी गड़बड़ियों की आशंका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जिस महिला की तस्वीर वोटर लिस्ट में थी, उसकी पहचान सामने आने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला कि ब्राजील की महिला की फोटो भारतीय वोटर लिस्ट में कैसे पहुंची।

राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह के उदाहरण लोकतंत्र (Democracy) की नींव को कमजोर करते हैं और कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी, चाहे कोई भी सत्ता में क्यों न हो।

Related Posts

spot_img
ED कार्रवाई और ममता बनर्जी

ED कार्रवाई और ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट...

0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक...

मध्य प्रदेश