16.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरBrazil Model Controversy: राहुल गांधी के फर्जी वोट वाले दावे पर ब्राजील...

Brazil Model Controversy: राहुल गांधी के फर्जी वोट वाले दावे पर ब्राजील की मॉडल बोलीं— “मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं”

Date:

Highlights

  • राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा चुनाव में फर्जी वोट डालकर बीजेपी ने जीत हासिल की।
  • ब्राजील की मॉडल लारिसा ने सफाई दी— “फोटो मेरा है, पर भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं।”
  • चुनाव आयोग ने कहा— राहुल गांधी के आरोपों में कोई ठोस सबूत नहीं, शिकायत तक नहीं मिली।

Brazil Model Controversy: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ताज़ा आरोप पर अब नया मोड़ आ गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि हरियाणा चुनाव 2024 में लाखों फर्जी वोट डाले गए, जिनमें एक ही महिला की फोटो वोटर लिस्ट में कई बार दिखी।

राहुल गांधी ने यह तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह ब्राजील की एक मॉडल की है, जिसका नाम हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार दर्ज है। अब उस तस्वीर में नजर आने वाली महिला की पहचान सामने आ चुकी है और उन्होंने खुद बयान जारी कर इस पूरे विवाद पर सफाई दी है।

कौन है तस्वीर में नजर आने वाली महिला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फोटो में दिखने वाली महिला का नाम लारिसा (Larissa) है। लारिसा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह तस्वीर उनके मॉडलिंग के दिनों की एक पुरानी फोटो है, जो एक स्टॉक इमेज वेबसाइट से खरीदी गई थी।

उन्होंने कहा कि “मैं ब्राजील की एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर और हेयरड्रेसर हूं। मेरा भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई और मेरे फोटो का इस्तेमाल बिना अनुमति किया गया है।” उन्होंने भारतीय लोगों के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि “मुझे भारत और यहां के लोगों से बहुत प्यार है, लेकिन मेरा इन चुनावी विवादों से कोई लेना-देना नहीं है।”

राहुल गांधी ने क्या कहा था

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हरियाणा की मतदाता सूची में एक ही महिला की तस्वीर 22 अलग-अलग नामों के साथ दर्ज है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर ब्राजील की मॉडल मेथियस फरेरो (Mathias Ferrero) की है, जो हरियाणा के वोटर लिस्ट में “स्वीटी”, “सीमा सरस्वती” जैसे नामों से बार-बार दिखाई दी।

राहुल ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और इस फर्जीवाड़े से भाजपा ने चुनाव जीता। उन्होंने यह भी कहा कि “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्र की मोदी सरकार वैध तरीके से सत्ता में नहीं हैं।”

चुनाव आयोग ने दिया जवाब

राहुल गांधी के आरोपों पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी के सभी दावे निराधार (Baseless) हैं, क्योंकि उनके पार्टी के बूथ एजेंट या उम्मीदवारों की ओर से मतदाता सूची पर कोई औपचारिक शिकायत या अपील दायर नहीं की गई।

आयोग ने कहा कि भारत में वोटर डेटा बेहद सख्त प्रक्रिया के तहत वेरिफाई किया जाता है और किसी विदेशी नागरिक के नाम या फोटो का शामिल होना लगभग असंभव है। इस बयान के बाद अब पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है और राहुल गांधी के आरोपों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश