लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी (Voter Fraud) हुई है। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा के कुल दो करोड़ वोटर्स में से लगभग आठ में से एक वोटर फर्जी है। उन्होंने कहा, “ये चुनाव नहीं, एक वोटिंग फ्रॉड है और इसका फायदा बीजेपी को दिया गया है।”
ब्राजील की माॅडल का नाम हरियाणा वोटरलिस्ट में!
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मीडिया को एक फोटो दिखाते हुए कहा कि यह ब्राजील की एक प्रसिद्ध मॉडल है जिसका नाम हरियाणा के वोटरलिस्ट में कई जगह अलग-अलग नामों से शामिल है। उन्होंने पूछा, “क्या किसी विदेशी नागरिक का नाम भारतीय वोटर लिस्ट में हो सकता है?”
राहुल ने स्क्रीन पर लाइव दिखाते हुए बताया कि एक महिला का नाम 200 से ज्यादा बार वोटरलिस्ट में दर्ज है और हर बार नाम और क्रमांक थोड़ा अलग दिखता है। उन्होंने कहा, “यह साफ तौर पर फर्जीवाड़े का सबूत है।”
चुनाव आयोग और बीजेपी पर राहुल का निशाना
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नकली वोटर्स (Fake Voters) के जरिए चुनाव जीत रही है। उनका कहना है कि जो वोटरलिस्ट में बार-बार दिख रहे हैं, वे सभी बीजेपी समर्थक बताए जा रहे हैं। राहुल ने सवाल उठाया, “उत्तर प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति का बेटा हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे शामिल है?”
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तकनीकी गलती नहीं बल्कि संगठित स्तर पर किया गया फर्जीवाड़ा (Organized Manipulation) है। उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से जवाब मांगा कि इतने बड़े स्तर पर डुप्लीकेट नामों की एंट्री कैसे हो सकती है।
बिहार चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हलचल
राहुल गांधी ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले की। इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बता रही है, जबकि बीजेपी ने राहुल के आरोपों को “बेसलेस और चुनावी स्टंट” कहा है।
इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार वोट चोरी के आरोप लगा चुके हैं, लेकिन हर बार चुनाव आयोग ने उनके दावों को गलत बताया है।
राहुल गांधी के बयान के बाद विपक्षी दलों ने भी EVM सिस्टम और वोटिंग प्रोसेस की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब एक महिला का नाम सैकड़ों बार वोटरलिस्ट में दर्ज है, तो सिस्टम की विश्वसनीयता संदिग्ध हो जाती है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक राहुल गांधी के नए आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।



















