27.5 C
Indore
Saturday, July 12, 2025
Homeराजनीतिगांधी परिवार ने मुझ पर जो पुन: विश्वास जताया उस पर मैं...

गांधी परिवार ने मुझ पर जो पुन: विश्वास जताया उस पर मैं खरा उतरूंगा – सत्यनारायण पटेल

Date:

इन्दौर। बंजर जमीन को फिर हरा भरा करने वाले, पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी समझने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पटेल ने उत्तर प्रदेश में जो कमाल कर दिखाया वह कांग्रेस में जान फूंकने का कार्य किया। आज देशभर में कांग्रेस विपक्ष में मजबूती के साथ खड़ी है, जिसका श्रेय सत्यनारायण पटेल की उत्तर प्रदेश में की गई मेहनत को जाता है। इसी से प्रफुल्लित होकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने पुन: श्री पटेल को अ.भा. कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत कर उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि इन्दौर मालवा की माटी के कर्मवीर योद्धा पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो वर्ष पहले भरौसा जताते हुए उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी थी जो लोकसभा-2024 में रंग लाई। आज फिर अ.भा. कांग्रेस कमेटी ने भरोसा जताते हुए उन्हें पुन: राष्ट्रीय सचिव का पद देते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी बनाया है। वहीं आज सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन के साथ कांग्रेस ने 43 सीटों पर अपनी विजय पताका लहराई है।
सत्यनारायण पटेल ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जिस विश्वास के साथ मुझे उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी थी उसका प्रतिफल आज सभी के सामने है। आगे भी मैं सभी बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तत्पर तैयार हूँ।
श्री परमालिया ने आगे बताया कि इन्दौर मालवा से सत्यनारायण पटेल को जिम्मेदारी देने पर पटेल समर्थित और कांग्रेस में एक नई लहर का आगाज हुआ है। श्री पटेल के समर्थकों ने कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशिया मनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here