इंदौर शहर में कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला का दिखा दम
इंदौर। पूरे देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सदस्यता अभियान जारी है। बीते 9 दिनों से प्रदेश में जारी सदस्यता अभियान में अब तक 25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। विधानसभा वार बात की जाए तो मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सदस्यता ग्रहण कराने के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर है। यह डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के क्षेत्र है। वहीं इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रं। 2 दूसरे और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 तीसरे स्थान पर है। बता दें कि इंदौर विधानसभा एक से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधायक है। वहीं इंदौर 2 से रमेश मेंदोला विधायक है। इन दोनों कद्दावर नेता का असर भी सदस्यता अभियान में देखने को मिल रहा है। जहां पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहीं है। जिलेवार आंकड़ों के हिसाब से बात की जाए तो मंदसौर पहले स्थान पर, इंदौर शहर दूसरे और इंदौर ग्रामीण तीसरे स्थान पर है।
इस तरह बना रहे सदस्य
भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान के लिए चार विकल्प दिए हैं। इनमें पार्टी द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर अथवा पार्टी के क्यू आर कोड को स्कैन कर सदस्यता ली जा सकती है। इसके अलावा नमो एप और बीजेपी की वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी के माध्यम से भी सदस्यता ली जा सकती है।
घर-घर दस्तक दे रहे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंचकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं और नए सदस्य बना रहे हैं। बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिया है। इसमें बीजेपी के विधायक और मंत्रियों को 15-15 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट है।
सभी को अलग-अलग टारगेट
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिए हैं। मोर्चा-प्रकोष्ठों के अलावा जिला इकाइयों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है। सांसदों को 25 हजार, मंत्री-विधायक 15 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को 10 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया है।