केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य केवल तभी हासिल किया जा सकता है जब भारतीय परिवारों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को इस दिशा में मिलकर काम करना होगा। केंद्र और राज्यों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि गर्भधारण के अत्यधिक दबाव वाले राज्यों जिलों और ब्लॉकों में गर्भनिरोधकों की कोई कमी नहीं होने पाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को इस दिशा में मिलकर काम करना होगा ताकि महिलाओं को परिवार नियोजन का विकल्प चुनने का अधिकार हो और उन पर अनचाहे गर्भधारण का बोझ नहीं हो। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने गुरुवार को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एक वर्चुअल बैठक की, जिसका थीम ‘मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दो गर्भधारण के बीच स्वास्थ्यवर्धक अंतराल’ रखा।