इन्दौर। शांतिकुंज हरिद्वारजी की पुस्तकों को पढ़ने से ज्ञान प्राप्त होता है और मन की शुद्धि सदैव रहती है। पं. शर्मा द्वारा सनातन धर्म को बढ़ाने में एवं ज्ञान की पुस्तकों का आचार-विचार के माध्यम से हम सब धर्म की ओर बढ़ते है। गायत्री शक्तिपीठ, कनाड़िया की ओर से पुस्तक मेले का जो भव्य आयोजन किया गया है, इसमें मैं आकर धन्य हो गया हूॅ, यहां पर धार्मिक पुस्तकों को पाकर मैं और स्कुली बच्चों में पुस्तकें देखी व खरीदी। इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजन एवं युवा साथियों ने भाग लेकर इस पुस्तक मेले की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर विशेष रूप से समाजसेवी मदन परमालिया, त्रिलोकसिंह सोलंकी, पं. शंकरलाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
Home मध्यप्रदेश इंदौर सादर-प्रकाशनार्थशांतिकुंज हरिद्वार की पुस्तकों को पढ़ने से ज्ञान प्राप्त होता है-सत्यनारायण पटेल