25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरछात्रा छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों का निकला जुलूस, महिला सम्मान में लगवाए...

छात्रा छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों का निकला जुलूस, महिला सम्मान में लगवाए नारे

Date:

शुक्रवार को छेड़छाड़ की थी, सोमवार को पकड़े गए सभी गुंडे

इंदौर। शहर के भंवरकुआं इलाके में शुक्रवार देर रात बीबीए की छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसके दोस्त को पीटने वाले छह आरोपियों का भंवरकुआ पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस ने मंगलवार को जुलूस के दौरान आरोपियों से महिलाओं के सम्मान में नारे भी लगवाए। बता दें कि सभी 6 आरोपी मूल रूप से गुना के रहने वाले हैं और आदतन अपराधी हैं। वारदात के बाद एक आरोपी गुना में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी का प्रचार करते मिला। उस पर 21 मुकदमे दर्ज हैं। भंवरकुआ थाना टीआई राजकुमार यादव और उनकी टीम ने मंगलवार को आरोपी मंजीत रघुवंशी, संदीप सोलंकी, रवि नरवरिया, संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा, सौरभ रघुवंशी और शुभम शर्मा उर्फ पण्डा का उसी इलाके में जुलूस निकाला जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।

तीन आरोपियों पर हो चुकी है जिलाबदर की कार्यवाही

बताया जाता है कि पकड़ाए आरोपियों में 6 में से 3 आरोपी गुना से जिलाबदर है। इन आरोपियों पर हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, तोड़फोड़, हथियार रखना, अवैध शराब, अपहरण कर दुष्कर्म करना, घरों में घुसना, तोड़फोड़, सट्टा खेलना व खिलवाना जैसे छह अपराध दर्ज हैं।शुक्रवार को वारदात करने के बाद कुछ बदमाश गुना आ गए। रविवार को एक जिलाबदर बदमाश ने तो नगरपालिका के वार्ड 30 के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रचार भी किया। वह भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ बैठा तक नजर आया। उसने गले में भाजपा का दुपट्‌टा भी पहना हुआ था।

Related Posts

spot_img
ED कार्रवाई और ममता बनर्जी

ED कार्रवाई और ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट...

0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक...

मध्य प्रदेश