23.9 C
Indore
Sunday, July 13, 2025
Homeबड़ी खबरइंदौर में नशे में ई रिक्शा चालक ने एसआई की वर्दी फाड़ी,...

इंदौर में नशे में ई रिक्शा चालक ने एसआई की वर्दी फाड़ी, सड़क पर पटका

Date:

इंदौर के नगर निगम चौराहे की घटना, दो जवान भी नहीं बचा पाए एसआई को

इंदौर। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक एसआई को बीच चौराहे पर पीट दिया। कॉलर पकड़कर घसीटा और वर्दी भी फाड़ दी। घटना नगर निगम चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे की है। एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। यहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

नशे में था आरोपी

एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, आज सुबह नगर निगम चौराहे पर एसआई नाथूराम दौहरे (62) ट्रैफिक संभाल रहे थे। उनके साथ दो आरक्षक आशीष और अतुल भी तैनात थे। ई-रिक्शा चालक रवि कश्यप एक युवक से विवाद करने लगा। युवकों को झगड़ते देख चौराहे पर जाम लगने लगा। एसआई दौहरे युवकों को शांत कराने पहुंचे। रवि नशे में था। उसने एसआई की कॉलर पकड़ ली। दूसरा युवक एसआई को बचाने लगा। लेकिन रवि ने एसआई को नहीं छोड़ा। उसने एसआई को जमीन पर पटक दिया। झूमाझटकी में एसआई का मोबाइल और वॉकी-टॉकी गिर गया। वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए।

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण

पुलिस के मुताबिक, रवि पहले भी कुछ कई मामलों में शामिल रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए रवि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। जनता के साथ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here