24.3 C
Indore
Monday, July 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशइंदौरअवैध खनन: इजाजत 3 फीट की, कई जगह करीब 40 फीट कर...

अवैध खनन: इजाजत 3 फीट की, कई जगह करीब 40 फीट कर दी खुदाई, शिकायत

Date:

छोटी कलमेर में खनिज अधिकारी की ठेकेदार पर मेहरबानी

देपालपुर। एक ओर जहां प्रदेश सरकार अवैध खनन माफियाओं की कमर तोड़ रही है वहीं दूसरी ओर देपालपुर के छोटी कलमेर में खनिज विभाग की मेहरबानी के चलते जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। यहां तालाब का 3 फीट किए जाने वाले गहरीकरण के नाम पर ठेकेदार द्वारा 30 से 40 फीट तक खुदाई कर दी गई है। इससे निकाली गई मुर्रम आदि का इस्तेमाल रोड निर्माण में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी एसडीएम रवि वर्मा को की है, लेकिन उसके बाद भी अवैध रूप से खनन करने वाले ठेकेदार के खिलाफ खनिज विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से किए गए खनन से रॉयल्टी वसूली जाए तो लाखों रुपए का रैवेन्यू सरकार को मिल सकता है।जानकारी अनुसार अवैध खनन मामले में ग्रामीणों ने देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा के समक्ष शिकायत आवेदन दिया है। इसमें ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आवेदन में लेख है कि ठेकेदार ने प्रतिदिन 10 से 15 डंपर अवैध मुरम निकालकर बेचने का काम किया है, जहां एक तरफ कलेक्टर तालाब गहरीकरण की 3 फीट की परमिशन देते हैं वहीं ठेकेदार राजपाल पवार ने 40 फीट तक अवैध खनन कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने तालाब की जमीन के समीप भी अन्य खुदाई की है वहां नीचे पानी भी बाहर आने लगा, लेकिन ठेकेदार ने काम बंद नहीं किया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अवैध खनन का मामला मीडिया के समक्ष पहुंचा। उसके बाद अधिकारियों की नींद खुली है और जांच करने का कहा जा रहा है। कुछ अधिकारी छोटी कलमेर पहुंचे, लेकिन सूत्र बताते हैं कि यहां यह भी माइनिंग अधिकारी पंचनामा बनाकर मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं। उधर, सूत्र बताते हैं कि खनिज इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार को जैसे ही शिकायत का पता चला उसने अपनी मशीनें, जेसीबी, पोकलेन, डंपर वहां से रवाना कर दिए और जब अधिकारी और ग्रामीणों ने बात की तो बताया कि मेरा काम भोपाल चल रहा है।

खनिज विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी

सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार राजपाल पवार पर खनिज अधिकारियों की बड़ी मेहरबानी है। तभी बिना परमिशन इतनी बड़ी खुदाई करने के बाद भी अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हैं। ठेकेदार को भनक लगते ही अवैध खनन का काम रोक मशीनों को रवाना कर दिया और नेताओं के नाम से रोप झाड़ने लगा। सूत्र बतात हैं कि ठेकेदार राजपाल का कहना है कि कुछ भी कर लो मेरी राजनीतिक पकड़ के चलते कुछ भी नहीं होगा।

हमने पंचनामा बनाया है…

शिकायत के बाद हमने मौके पर पहुंच पंचनामा बनाया है। ठेकेदार के पास परमिशन है या नहीं पता लगा रहे हैं। कितने फीट खुदाई की है यह भी जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी।

जयदीप नामदेव, खनिज अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here