21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरबांग्लादेश हिंसा पर सीएम योगी का सख्त संदेश, बोले– हिंदुओं को बांटने...

बांग्लादेश हिंसा पर सीएम योगी का सख्त संदेश, बोले– हिंदुओं को बांटने की कोशिश सर्वनाश की वजह बनेगी

Date:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों पर इशारों में तीखा हमला किया है। Prayagraj में जगदगुरु Ramanandacharya की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिंदुओं को जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर बांटने की साजिश हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा विभाजन उसी तरह सर्वनाश का कारण बनेगा, जैसा आज Bangladesh में देखने को मिल रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर इनकी चुप्पी सवाल खड़े करती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सेक्यूलरिज्म का ठेका लेने वाले लोग इस मुद्दे पर मौन हैं, मानो किसी ने उनके मुंह पर फेविकोल या टेप लगा दिया हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर न तो कोई कैंडल मार्च निकाला जा रहा है और न ही कोई विरोध दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने इसे देश के लिए एक चेतावनी बताया और कहा कि हिंदू समाज को बांटने वाली ताकतों को किसी भी हालत में आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए।

सनातन धर्म और भविष्य को लेकर सीएम योगी का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हिंदू समाज एकजुट होकर संकल्प के साथ आगे बढ़ें तो आने वाला समय सनातन धर्म का होगा। उन्होंने कहा कि संत समाज जब एक मंच पर आकर उद्घोष करता है तो उसके परिणाम भी दिखाई देते हैं और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण इसका उदाहरण है।

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आज समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, वे कभी भी हिंदुओं के हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता मिलने पर यही लोग सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे और दंगों की आड़ में समाज को फिर से झुलसाने का प्रयास करेंगे।

Related Posts

spot_img
MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम फैसले,...

0
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि, शिक्षा,...

मध्य प्रदेश