25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
HomeDharmaविवाह पंचमी 2025: विवाह में आ रही है बाधा? श्रीराम-सीता विवाह पर्व...

विवाह पंचमी 2025: विवाह में आ रही है बाधा? श्रीराम-सीता विवाह पर्व पर करें यह शुभ उपाय

Date:

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि वह पवित्र दिन माना जाता है जब भगवान श्रीराम और माता सीता का दिव्य विवाह संपन्न हुआ। इसी उत्सव की खुशी में हर वर्ष विवाह पंचमी मनाई जाती है। वर्ष 2025 में यह शुभ तिथि 25 नवंबर मंगलवार को पड़ रही है। ज्योतिष और पुराणों में इसे दांपत्य सुख और वैवाहिक जीवन की मधुरता का विशेष पर्व माना गया है।

कहा जाता है कि जिन युवाओं की शादी बार-बार अटक रही हो, रिश्ते पक्के होने के बाद टूट रहे हों या कुंडली में मंगल, गुरु या शुक्र की बाधा हो, उनके लिए यह दिन अत्यंत शुभ होता है। इस दिन किए गए छोटे उपाय कई बार कुछ महीनों में ही शुभ परिणाम देते हैं।

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने की परंपरा है। स्नान के पानी में थोड़ा हल्दी मिलाना शुभ माना जाता है। इसके बाद पीले या लाल-पीले वस्त्र पहनें। पूजा स्थान पर श्रीराम-जानकी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें और सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें। उन्हें विवाह का पहला अधिकार माना गया है।

गणेश पूजा के लिए 11 हल्दी की गांठें और 11 दूर्वा लें। इन्हें पीले कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं और गणेश जी के चरणों में रखें। मन ही मन विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने की प्रार्थना करें। इसके बाद हल्दी-दही का लेप और लड्डू का भोग लगाएं। मान्यता है कि इससे कुंडली के सातवें भाव की बाधाएं कम होने लगती हैं।

विवाह पंचमी पर करें यह खास उपाय

विवाह पंचमी पर माता सीता की पूजा विशेष फल देती है। दोपहर के समय राम-सीता की आराधना करें। माता जानकी को सोलह श्रृंगार की सामग्री जैसे लाल चुनरी, कांच की चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, काजल, अल्ता आदि अर्पित करें। माना जाता है कि माता सीता स्वयं विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करती हैं।

इस दिन कन्या भोज का भी बड़ा महत्व है। पाँच या ग्यारह छोटी कन्याओं को भोजन कराना, उन्हें चुनरी, चूड़ियां, मेहंदी और दक्षिणा देना अत्यंत शुभ माना जाता है। पुराणों के अनुसार यह उपाय माता सीता की सीधा कृपा प्राप्त करने जैसा माना गया है।

विवाह पंचमी के सभी उपाय सरल हैं, लेकिन इनके प्रभाव बड़े बताए जाते हैं। यह दिन श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाए तो वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बाधाएं दूर होने लगती हैं।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश