25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयLadakh Protest Case: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं,...

Ladakh Protest Case: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, रिहाई के लिए दाखिल की याचिका

Date:

लद्दाख हिंसा मामले में हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपने पति की रिहाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

Ladakh Protest Case: लद्दाख हिंसा मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दाखिल करते हुए पति की रिहाई की मांग की है।

गिरफ्तारी का मामला

गौरतलब है कि 26 सितंबर को लद्दाख में राज्य का दर्जा और विशेष अधिकारों की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद प्रशासन ने सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया था। वर्तमान में उन्हें राजस्थान के जोधपुर जेल में रखा गया है।

पत्नी की याचिका

Ladakh Protest Case में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर गीतांजलि आंगमो ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Petition) दायर कर कहा है कि उनके पति की गिरफ्तारी उचित नहीं है। हालांकि याचिका में उठाए गए सभी कानूनी आधार अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। माना जा रहा है कि छुट्टियों के बाद जब सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को दोबारा खुलेगा, तब इस मामले पर सुनवाई की संभावना है।

वांगचुक की पहचान

सोनम वांगचुक एक जाने-माने नवप्रवर्तक और शिक्षा सुधारक हैं। उन्हें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह लद्दाख में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधारों की दिशा में काम करने के लिए लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश