साल 2025 में 4 ग्रहण लगने हैं. इनमें से 2 ग्रहण लग चुके हैं और बाकी 2 ग्रहण लगने बाकी हैं. बीते 2 ग्रहण मार्च महीने में लगे हैं. एक होली के लिए 14 मार्च को और दूसरा 29 मार्च को. 29 मार्च को लगा साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आया, ना ही सूतक काल माना गया. लेकिन इसका असर लोगों के जीवन पर पड़ा है और आगे 15 दिन तक रह सकता है. ज्योतिष के अनुसार इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर 4 राशियों पर रह सकता है, लिहाजा इन लोगों को संभलकर रहना होगा.
यह सूर्य ग्रहण सिंह, कन्या, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में इन लोगों को अगले 15 दिन तक कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. इस दौरान निवेश करने से बचें. कोई जोखिम ना लें, सेहत का ध्यान रखें और वाहन सावधानी से चलाएं. यदि कोई सेहत संबंधी समस्या हो तो डॉक्टर को दिखाएं.
अगले ग्रहण कब?
साल 2025 के अगले 2 ग्रहण में एक सूर्य ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण लगने हैं. ये दोनों ग्रहण सितंबर महीने में लगेंगे. इन दोनों ग्रहण में भी केवल 15 दिन का ही अंतर होगा. साल 2025 का दूसरा और अगला चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को लगेगा. इसके बाद साल 2025 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा. हालांकि ये दोनों ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएंगे और इनका सूतक काल नहीं माना जाएगा.