25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरPM Modi on Bihar Victory: बिहार की जीत पर बोले मोदी— लोकतंत्र...

PM Modi on Bihar Victory: बिहार की जीत पर बोले मोदी— लोकतंत्र के दुश्मनों को मिली सज़ा

Date:

PM Modi on Bihar Victory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने ऐसा जनादेश दिया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि “गर्दा उड़ा दिया है।” पीएम ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि बिहार के घर-घर में अब मखाने की खीर जरूर बनेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए जनता का सेवक है और बिहार ने यह भरोसा एक बार फिर मजबूत कर दिया है।

मोदी ने दिया नीतीश कुमार और सहयोगियों को श्रेय

कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए पीएम मोदी ने मंच से गमछा घुमाया और कहा कि बिहार की जीत वहां के हर तबके की जीत है। उन्होंने नीतीश कुमार को “शानदार नेतृत्व” के लिए बधाई दी और चिराग पासवान तथा जीतन राम मांझी की भी तारीफ की। पीएम ने कहा कि एनडीए की मजबूती सबके सामूहिक प्रयास की वजह से बनी है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार वह राज्य रहा है जहां कभी नक्सलवाद का डर इतना था कि शाम तीन बजे के बाद वोटिंग नहीं होती थी। लेकिन इस चुनाव में लोगों ने डर के बिना उत्सव की तरह मतदान किया है। उन्होंने कहा कि जंगलराज के समय मतपेटियां लूटी जाती थीं, लेकिन अब रिकॉर्ड मतदान हो रहा है।

पीएम मोदी ने की चुनाव आयोग की तारीफ़

पीएम ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में बड़ी संख्या में री-पोलिंग होती थी। 1995 में तो सैकड़ों जगह फिर से चुनाव कराना पड़ा था। लेकिन इस बार दो चरणों की वोटिंग बिना किसी री-पोलिंग के संपन्न हुई, जो बदलते बिहार की तस्वीर दिखाती है। उन्होंने चुनाव आयोग और बिहार की जनता को इसके लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अब देश का मतदाता इसे गंभीरता से लेता है और बिहार के लोगों ने यह साबित किया है कि लोकतंत्र को धोखा देने वालों को जनता बख्शने वाली नहीं है।

जमानत पर चलने वालों पर कड़ा प्रहार

अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि जमानत पर चल रहे लोग जनता का साथ नहीं पा सकते। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पवित्रता बनाए रखना बिहार की जनता बखूबी जानती है और इस चुनाव में उसने हर संदेह का जवाब दे दिया है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश