प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से बिहार चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। पीएम मोदी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जनसभा में उन्होंने कहा कि बिहार अगले चुनाव में एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देने जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज देखा है और वे उसे फिर कभी लौटने नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और एनडीए सरकार ने सड़क बिजली पानी इंटरनेट गैस कनेक्शन जैसे क्षेत्रों में व्यापक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि सशक्तिकरण और समृद्धि के साधन हैं।
आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर घोटालों के आरोप हैं वे अब कर्पूरी ठाकुर की जननायक उपाधि तक चुराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान को कभी स्वीकार नहीं करेगी और एक बार फिर सुशासन के पक्ष में वोट देगी।
सभा के दौरान पीएम मोदी ने भीड़ से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया और पूछा कि जब इतनी रोशनी है तो क्या अब भी लालटेन की जरूरत है। यह राजद के चुनाव चिन्ह की ओर उनका सीधा संकेत था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय की तुलना में बिहार को तीन गुना अधिक धनराशि विकास के लिए दी गई है जिसका असर परियोजनाओं में दिखाई दे रहा है।
पीएम मोदी ने बताया कि समस्तीपुर से पूर्णिया तक सिक्स लेन हाइवे का निर्माण चल रहा है। नई रेल लाइनें बनाई जा रही हैं। वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का संचालन बढ़ रहा है। बिहार में बिजली और उद्योग से जुड़े नए प्रोजेक्ट लागू किए जा रहे हैं जिससे रोजगार और बुनियादी ढांचा दोनों में वृद्धि होगी।
सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा समेत सभी एनडीए सहयोगी मंच पर मौजूद रहे। मंच की एकता ने यह संदेश दिया कि गठबंधन इस चुनाव में एकजुट होकर मैदान में है और जीत के लिए आश्वस्त है।



















