25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरनेशनल हेराल्ड केस में नई FIR, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत छह...

नेशनल हेराल्ड केस में नई FIR, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत छह लोग और तीन कंपनियां आरोपी

Date:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नेशनल हेराल्ड मामले में एक नई FIR दर्ज की है। यह FIR कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ छह अन्य सहयोगियों और तीन कंपनियों के खिलाफ दर्ज की गई है। मामला एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड नाम की उन संपत्तियों से जुड़ा है, जिनकी कीमत लगभग दो हजार करोड़ रुपये बताई जाती है। आरोप है कि इन संपत्तियों का अधिग्रहण धोखाधड़ी के जरिए किया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार यह FIR 3 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, लेकिन अब इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई है। FIR प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दी गई उस रिपोर्ट पर आधारित है जो PMLA की धारा 66(2) के तहत किसी दूसरी एजेंसी को कार्रवाई शुरू करने की अनुमति देती है। रिपोर्ट में कहा गया कि जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आपराधिक मामले की जरूरत है।

FIR में आरोप लगाया गया है कि AJL की संपत्तियों को यंग इंडियन नाम की कंपनी के माध्यम से अधिग्रहित किया गया था। इस कंपनी में गांधी परिवार की करीब 76 हिस्सेदारी बताई जाती है। कोलकाता की Dotex Merchandise Pvt Ltd नाम की एक कंपनी का नाम भी FIR में शामिल है, जिस पर यंग इंडियन को एक करोड़ रुपये देने का आरोप है। आरोपों के अनुसार इस राशि का कुछ हिस्सा कांग्रेस से लेकर AJL के अधिग्रहण में इस्तेमाल किया गया।

FIR में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और सुनील भंडारी जैसे नाम शामिल हैं। तीनों कंपनियां AJL, Young Indian और Dotex Merchandise भी आरोपियों में जोड़ी गई हैं। ईडी ने अप्रैल 2024 में इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी जो अभी राउज एवेन्यू कोर्ट में लंबित है। अदालत 16 दिसंबर को चार्जशीट पर अपना निर्णय दे सकती है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश