25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरTourism Helicopter Service MP: मध्य प्रदेश में पहली पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू,...

Tourism Helicopter Service MP: मध्य प्रदेश में पहली पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, 3 रूटों पर पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव

Date:

Tourism Helicopter Service MP: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर राज्य सरकार ने पर्यटन को नई दिशा देने की बड़ी पहल की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य में पहली पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की. इसका उद्देश्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों को एक-दूसरे से तेज, आसान और यादगार यात्रा अनुभव के साथ जोड़ना है. इस सेवा को ‘पीएम श्री टूरिज्म हेलीकॉप्टर सर्विस’ नाम दिया गया है.

सेवा की शुरुआत भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य को एक नए अंदाज में अनुभव कराने की पहल है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ शहरों को जोड़ना नहीं, बल्कि अनुभूतियों और भावनाओं को जोड़ना है.

तीन रूटों पर सेवा की शुरुआत

पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की पहली चरण में ये रूट शामिल किए गए हैं:

• भोपाल → पचमढ़ी → मढ़ई
• इंदौर → उज्जैन → ओंकारेश्वर
• जबलपुर → कान्हा → बांधवगढ़

इन रूटों को खास तौर पर ऐसे स्थानों को जोड़ने के लिए चुना गया है, जहां धार्मिक पर्यटन के साथ प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव अनुभव मिलता है. इसके बाद सरकार सेवा का विस्तार और जिलों में भी करने की योजना बना रही है.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना केवल पर्यटकों के लिए सुविधाजनक यात्रा व्यवस्था नहीं है, बल्कि यह स्थानीय रोजगार, होम-स्टे बिजनेस, स्थानीय खान-पान और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने वाला कदम भी है. इससे ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में एक नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा. साथ ही सरकार रीवा, सतना और दतिया में एयरपोर्ट सेवाओं को चालू कर चुकी है, जिससे राज्य के अंदर हवाई संपर्क पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. इसके साथ ही एयर एम्बुलेंस सेवा भी पहले से सक्रिय है.

हफ्ते में पांच दिन चलेगी सेवा

टूरिज्म मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाई जाएगी. इसमें ट्रांस भारत एविएशन और जेट सर्व एविएशन कंपनियां शामिल हैं. सेवा हफ्ते में पांच दिन उपलब्ध होगी और 20 नवंबर से नियमित संचालन शुरू होगा. इसमें ट्रांसपोर्ट, गाइडेड टूर और रहने की सुविधा सहित एंड-टू-एंड पैकेज मिलेगा.

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश