- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई दुखद दुर्घटना में शोक संतृप्त परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना
- रेस्क्यू ऑपरेशन में बहादुरी दिखाने वाले युवाओं को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान
- गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ पहुंचे और दुखद हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। गुरुवार को अर्दला तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री पहले ही मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए दुर्घटना स्थल पर घाट का निर्माण कराया जाए।
उन्होंने मौके पर बचाव कार्य में तत्काल जुटे ग्रामीण युवाओं की सराहना करते हुए घोषणा की कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर उन्हें सम्मान सहित 51-51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
इस दौरान प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में जिनकी मौत हुई उनमें आरती (18), दिनेश (13), उर्मिला (16), शर्मिला (15), गणेश (20), किरण (16), पाटली (25), रेवसिंह (13), आयुष (9), संगीता (16) और चंदा (8) शामिल हैं।




















