25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
HomeसिनेमाKatrina Kaif बनी मां, बेटे के जन्म से विकी कौशल के घर...

Katrina Kaif बनी मां, बेटे के जन्म से विकी कौशल के घर आई खुशियां, बॉलीवुड से लेकर फैंस तक दी बधाई

Date:

कटरीना कैफ और विकी कौशल के फैंस के लिए साल 2025 की सबसे खुशखबर सामने आई है। बॉलीवुड की यह लोकप्रिय जोड़ी माता-पिता बन गई है। कटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है और दोनों के घर अब खुशियों का माहौल है।
इस गुड न्यूज की जानकारी कपल ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उन्हें बधाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

कटरीना और विकी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा नोट साझा करते हुए लिखा, “हमारे घर खुशियां आई हैं। हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं – 7 नवंबर 2025।” विकी ने पोस्ट में लिखा, “आशीर्वाद।”

दोनों के पोस्ट पर बधाइयों की झड़ी लग गई। करीना कपूर ने लिखा, “कैट… वेलकम टू बॉय मम्मा क्लब! तुम्हारे और विकी के लिए बहुत खुश हूं।” प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, “दोनों को बहुत-बहुत बधाई।” आयुष्मान खुराना ने लिखा, “बेस्ट न्यूज ऑफ द ईयर! दोनों को शुभकामनाएं।”

सितंबर में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

कटरीना और विकी ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी। कपल ने उस वक्त लिखा था कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खास चैप्टर है। कटरीना तब से ज्यादातर समय पब्लिक इवेंट्स से दूर रहीं, जबकि विकी ने इस दौरान अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी की। दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लंबे समय तक सीक्रेट रखी और फिर खुद फैंस को ये खुशखबरी दी।

पिता बनने को लेकर एक्साइटेड थे विकी

पिता बनने को लेकर विकी कौशल पहले ही अपनी खुशी जाहिर कर चुके थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मैं बहुत एक्साइटेड हूं, ये बहुत बड़ा आशीर्वाद है। हमारी जिंदगी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।” विकी ने कहा था कि ये समय उनके लिए बेहद खास है और वह परिवार के नए सदस्य के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

विकी और कटरीना ने 2021 में शादी की थी, जो राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वारा में हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने रिश्ते को शादी में बदल दिया। फैंस के बीच यह जोड़ी हमेशा से पसंदीदा रही है और अब बेटे के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश