21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशइंदौरदूषित पानी ने मचाई तबाही: बस्ती में 150 से ज्यादा बीमार, सीएम...

दूषित पानी ने मचाई तबाही: बस्ती में 150 से ज्यादा बीमार, सीएम ने दिया निर्देश

Date:

इंदौर के भागीरथपुरा बस्ती में दूषित पानी को लेकर स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है। पांच दिनों में डेढ़ सौ से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए हैं। अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर के भागीरथपुरा बस्ती में पिछले पांच दिन से डायरिया का प्रकोप जारी है। उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। फिलहाल 15 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को भी नए मामले सामने आए और कुछ मरीजों को छुट्टी मिली।

इस बीच एक दुखद घटना हुई है। वर्मा अस्पताल में इलाज करा रहे 80 वर्षीय नंदलाल पाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगातार उल्टी और दस्त से उनके शरीर में गंभीर कमजोरी आ गई थी। उनकी मौत की पुष्टि क्षेत्रीय पार्षद ने भी की है। ताजा जानकारी के अनुसार, अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह सब दूषित पेयजल की सप्लाई की वजह से हुआ है। उनका कहना है कि नलों में अक्सर गंदा पानी आता रहता है और कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस आशंका के मद्देनजर नगर निगम ने बस्ती में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने का काम शुरू किया है।

सीएम ने दिया जरूरी निर्देश

प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल देखने को मिली। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं। वहीं मंगलवार को मेयर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद ने बस्ती का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती में तैनात करके मरीजों को दवा बांटी जा रही है।

हालांकि नर्मदा जल विभाग के अधिकारियों का प्रारंभिक दावा है कि पानी की जांच में उसे दूषित नहीं पाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक सभी मरीजों में डायरिया के सामान्य लक्षण हैं और स्थिति नियंत्रण में है। बस्ती से लिए गए पानी के नमूनों की विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

Related Posts

spot_img
MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम फैसले,...

0
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि, शिक्षा,...

मध्य प्रदेश