बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है। एनडीए ने राज्य में प्रचंड जीत दर्ज की है और शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम परिणाम तक गठबंधन लगातार बढ़त बनाए रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पीएम बोले—बिहार ने गर्दा उड़ा दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जमानत पर चलने वालों को राज्य में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने एनडीए की जीत को जनता के विश्वास और विकास की राजनीति की जीत बताया।
BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
शाम 6:30 बजे तक के नतीजों में एनडीए 100 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर चुका था। बीजेपी 50 से अधिक सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। जेडीयू ने भी मजबूती से प्रदर्शन किया है, जबकि सहयोगी एलजेपी को 7 सीटें और HAM तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट मिली है।
एनडीए 200 के पार
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार एनडीए 200 से अधिक सीटों की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के साथ-साथ छोटे दलों ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने पूरे बिहार में एनडीए की लहर को और मजबूत कर दिया है।
बिहार के इस ऐतिहासिक जनादेश ने राज्य की राजनीतिक दिशा एक बार फिर बदल दी है और एनडीए को सत्ता में वापसी का बड़ा मौका दे दिया है।

















