बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की तारीख शुक्रवार को समाप्त हो गई, लेकिन अब तक विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। कई सीटों पर घटक दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के सामने उतर गए हैं, जिससे अंदरूनी कलह साफ नजर आ रही है। इस पर एनडीए नेताओं ने तंज कसा है।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ऐसा सिर फुटव्वल किसी चुनाव में पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एनडीए को लेकर भ्रम फैला रहे थे, लेकिन एनडीए ने समय पर सबकुछ सेट कर लिया है। सभी घटक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा सहजता से कर दी है और नामांकन के मंचों पर एनडीए की एकजुटता साफ दिख रही है।
चिराग ने कहा कि महागठबंधन के पास अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह पहली बार है जब नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई, लेकिन विपक्ष अपने सीट बंटवारे की घोषणा नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि अब तो कई सीटों पर गठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं, जिससे उनकी आंतरिक असहमति उजागर हो रही है।
उधर, उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भी महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा बिहार इस समय कन्फ्यूज है कि महागठबंधन कर क्या रहा है। कहीं कांग्रेस के खिलाफ राजद ने उम्मीदवार उतार दिया है, तो कहीं वीआईपी और राजद आमने-सामने हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इन्हें चुनाव में करारा जवाब देगी।





















