बिहार में पहले चरण का चुनाव करीब है और प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच मोकामा में दुलारचंद यादव हत्या केस में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मतदान से पहले हुई इस बड़ी कानूनी कार्रवाई ने मोकामा सीट पर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज होती जा रही है और यह मामला प्रदेश में चुनावी बहस के केंद्र में आ गया है।
आज बिहार में बड़े स्तर पर रैलियां और रोड शो जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा और नवादा में जनसभा संबोधित कर रहे हैं और पटना में रोड शो भी करेंगे। रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और प्रशासन सतर्क स्थिति पर है। वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खगड़िया और बेगूसराय में चुनावी सभा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर बेगूसराय और सहरसा में जनसभा कर रहे हैं जबकि तेजस्वी यादव बाढ़ नालंदा और मुंगेर में प्रचार करेंगे।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि बिहार में बदलाव अब सुगबुगाहट नहीं बल्कि लहर है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार दिल्ली के दबाव में चल रही है। उन्होंने कहा कि 14 तारीख को महागठबंधन आराम से सरकार बनाएगा। इस बीच बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से जंगलराज बनाम सुशासन की बहस भी लगातार चल रही है।
आरा की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में पिछली सरकारों ने जातीय तनाव और भय का माहौल पैदा किया था लेकिन एनडीए ने राज्य को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि गरीबों के पक्के घर मुफ्त राशन और किसानों के समर्थन के फैसलों से बिहार में विकास की जमीन मजबूत हुई है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर घुसपैठियों को बचाने का भी आरोप लगाया और कहा कि बिहार के संसाधन पर हक बिहार के लोगों का है।


















