बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है। दोपहर 1 बजे तक राज्यभर में 47.62% मतदान दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 31.38% था, जबकि पहले दो घंटे में यह आंकड़ा 14.55% रहा।
पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी जनता का उत्साह चरम पर है। पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08% वोटिंग हुई थी — जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा रही। अब दूसरे चरण में भी मतदाताओं का जोश देखते हुए माना जा रहा है कि यह रिकॉर्ड टूट सकता है।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान
आज बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में पहले चरण से 2 जिले और 1 सीट ज्यादा हैं, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी मतदान के लिए उत्साहित नजर आए। निर्वाचन आयोग के अनुसार, वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।
अररिया में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प
अररिया (Araria) जिले के फारबिसगंज (Forbesganj) में बूथ संख्या 198 पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। झड़प के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और मतदान फिलहाल सामान्य रूप से जारी है। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है।
अरवल में चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मी की मौत
दूसरे चरण के मतदान के दौरान अरवल (Arwal) से एक दुखद खबर आई। चुनाव ड्यूटी के दौरान एक मतदान अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्य विद्यालय कल्याणपुर के शिक्षक अरविंद कुमार के रूप में हुई है। प्रशासन ने उनके परिवार को सहायता देने की बात कही है।
मतदान में जोश, हर वर्ग में उत्साह
राज्य के विभिन्न जिलों से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक, दूसरे चरण की वोटिंग में पहले से अधिक भीड़ उमड़ रही है। कई मतदान केंद्रों पर दोपहर बाद भी लंबी कतारें बनी हुई हैं। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि शाम तक वोटिंग प्रतिशत 65% से ऊपर जा सकता है, जिससे पहले चरण का रिकॉर्ड टूट सकता है।





















