19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
HomeबिहारBihar Chunav 2025: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर...

Bihar Chunav 2025: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, RJD MLC अजय सिंह से सड़क पर भिड़ंत

Date:

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय में उस वक्त बवाल मच गया जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला कर दिया गया। बताया गया कि यह घटना खोरियारी इलाके की है, जहां मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की सूचना पर विजय सिन्हा खुद मौके पर पहुंचे थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, वहां कुछ बूथों पर राजद समर्थकों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी बीच मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम के काफिले पर गोबर और चप्पलें फेंकी गईं। विजय सिन्हा ने दावा किया कि उन पर पथराव भी किया गया और यह सब कुछ राजद समर्थकों की गुंडागर्दी का नतीजा है।

विजय सिन्हा के मुताबिक, वे लोगों से मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने की अपील कर रहे थे तभी यह हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के लोगों ने मतदाताओं को डराने की कोशिश की और मतदान बाधित किया। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को संभालते हुए उनके काफिले को वहां से आगे बढ़ाया।

हालांकि विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ देर बाद राजद एमएलसी अजय सिंह भी वहां पहुंच गए और दोनों नेताओं के बीच सड़क पर ही कैमरे के सामने तीखी बहस हो गई।

विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर शराब पीकर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर अजय सिंह ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि “हमारी गाड़ी को खुद विजय सिन्हा के लोगों ने रोका और गुंडागर्दी की। वे चुनाव हार चुके हैं और बौखलाहट में ये सब कर रहे हैं। उनका चैप्टर अब खत्म हो चुका है। उन पर कोई हमला नहीं हुआ, यह सिर्फ एक नाटक है।”

अजय सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं— “विजय सिन्हा अपनी हार से परेशान हैं और ध्यान भटकाने के लिए झूठा ड्रामा रच रहे हैं।”

इस पूरे विवाद पर लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा कि जब वे सुबह मौके पर गए थे तो स्थिति पूरी तरह सामान्य थी। लेकिन डिप्टी सीएम के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं विजय सिन्हा ने एसपी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता तो ऐसी नौबत नहीं आती।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश