पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
इंदौर 30 सितम्बर 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर बंगाली चौराहा स्थित प्रतिमा पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायकगण रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर, श्रीमती मालिनी गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, विशाल पटेल, चिंटू वर्मा, मुन्नालाल यादव, मोहन सेंगर, पंकज संघवी, पार्षद नंदू पहाड़िया, योगेश गेंदर, मनोज मिश्रा, प्रणव मण्डल, सुरेश कुलवाड़े, राकेश सोलंकी आदि मौजूद थे। इस दौरान स्व. सिंधिया के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया।