जेब से पैसे और अन्य सामान लिया, फिलहाल केस दर्ज नहीं हुआ
इंदौर। इंदौर शहर और आसपास के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे है। बुधवार सुबह महू स्तिथ पर्यटन स्थल जाम गेट पर अपनी प्रेमिका के साथ घूमने पहुंचे आर्मी के ट्रेनी ऑफिसर के साथ बदमाशों ने लूट की। बताया जा रहा है कि वे कार में महिला मित्र के साथ बैठे थे। तभी पांच-छह अज्ञात बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। जेब से पैसे और अन्य सामान लूट लिए। बंधक बनाकर और पैसे मंगाए। बड़गौंदा थाने से मिली शुरुआती जानकारी के मुतााबिक आर्मी ऑफिसर महिला मित्र के साथ कार में बैठे थे। इसी दौरान 5 से 7 बदमाशों ने आकर पहले मारपीट की इसके बाद एक आर्मी जवान और उसकी महिला मित्र को बंधक बनाकर पैसे लाने को कहा। अभी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।
आर्मी का पता लगते ही भागे बदमाश
जैसे ही बदमाशों को पता चला कि जिसे बंधक बनाया है वो आर्मी जवान है इसके बाद बदमाश उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद आर्मी के ट्रेनिंग ऑफिसर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे हैं।