मॉर्निंग वॉक पर निकली, अधिकारियों की बिल्डिंग में पहुंची और कर लिया सुसाइड
इंदौर । आजाद नगर क्षेत्र के पीटीसी मैं रहने वाली महिला सूबेदार ने आज सुबह सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला सूबेदार ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5:30 बजे के लगभग की है। यहां शिप्रा बिल्डिंग में रहने वाली महिला सूबेदार नेहा पति ओम शरण 30 साल ने सातवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। बताते हैं कि वह सुबह अपने फ्लैट से निकाली और दूसरी बिल्डिंग में चली गई जिसमें साथ भी मंजिल पर पहुंची और कूद गई। वहां मौजूद पुलिस गार्ड ने उन्हें देखा और उसके बाद अधिकारियों को सूचना दी । इस पर अधिकारियों के अलावा आजाद नगर पुलिस पहुंच गई।
तनाव की बात सामने आई
आजाद नगर टी आई नीरज मेडा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नेहा ने मानसिक तनाव के चलते यहां कदम उठाया है। उनके परिवार में एक चार साल का बेटा और एक 8 माह की बेटी है। पति शिक्षक है। वह कई दिनों से कम को लेकर तनाव में चल रही थी। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली है। और 20 15 में वह पुलिस विभाग में आई थी इसके बाद से वह पीटीसी में काम कर रही थी।