25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशइंदौरइंदौर दूषित पानी त्रासदी: 15 मौतों के बीच दो साल पुरानी चेतावनी...

इंदौर दूषित पानी त्रासदी: 15 मौतों के बीच दो साल पुरानी चेतावनी अनसुनी

Date:

इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इस गंभीर घटना के बीच एक अहम तथ्य सामने आया है कि दो साल पहले ही स्थानीय भाजपा पार्षद ने इलाके में जर्जर पेयजल पाइपलाइनों को बदलने की मांग की थी। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह मामला इंदौर के वार्ड 11 के भागीरथपुरा क्षेत्र से जुड़ा है। यहां के भाजपा पार्षद कमल वाघेला ने नगर निगम को पत्र लिखकर बताया था कि इलाके की कई पेयजल पाइपलाइनें बेहद पुरानी हो चुकी हैं और उनसे पानी दूषित होने का खतरा है। उन्होंने इन पाइपलाइनों को तुरंत बदलने का अनुरोध किया था।

कमल वाघेला के अनुसार जुलाई 2022 के नगर निगम चुनावों के बाद उन्होंने अपने वार्ड में पेयजल की स्थिति की समीक्षा की थी। तभी उन्हें पाइपलाइनों की खराब हालत का अंदाजा हुआ। इसके बाद उन्होंने लगातार अधिकारियों को आगाह किया और संभावित खतरे की जानकारी दी।

पार्षद के अनुरोध को नजरअंदाज किया गया

पार्षद ने बताया कि 12 नवंबर 2024 को पाइपलाइन बदलने से जुड़ी एक आधिकारिक फाइल तैयार की गई थी लेकिन उसे महीनों तक आगे नहीं बढ़ाया गया। बाद में महापौर से संपर्क के बाद 30 जुलाई 2025 को निविदा जारी की गई लेकिन प्रक्रिया तय समय में पूरी नहीं हो सकी।

कमल वाघेला ने आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में करीब 40 प्रतिशत पाइपलाइनें पुरानी हैं जिन्हें बदलने के लिए लगभग 23 लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि समय रहते कदम उठाए जाते तो इतनी बड़ी त्रासदी से बचा जा सकता था।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश