25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशइंदौरराजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा...

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Date:

जिले में राजस्व प्रशासन को अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर शिवम वर्मा ने आज राजस्व अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की अधिकारीवार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

Highlights:

  • राजस्व मामलों में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
  • सभी आवेदनों के अनिवार्य पंजीयन के निर्देश
  • बड़े बकायादारों से वसूली के लिए विशेष अभियान
  • सीएम हेल्पलाइन मामलों की रोजाना निगरानी के आदेश

राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर जोर

कलेक्टर शिवम वर्मा ने दो टूक कहा कि अब राजस्व प्रकरणों का निराकरण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में होना चाहिए। लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पवार, रोशन राय, रिंकेश वैश्य तथा निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर भी समान प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त राजस्व आवेदनों का अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाए और कोई भी आवेदन दर्ज होने से शेष न रहे। साथ ही जिन प्रकरणों में आदेश पारित किए जाते हैं, उनका पालन सुनिश्चित करते हुए उन्हें राजस्व अभिलेखों में समय पर दर्ज किया जाए।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण

जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर मासिक समीक्षा बैठक

कलेक्टर वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि अब राजस्व प्रकरणों की मासिक समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय भूमि से संबंधित प्रकरणों में न्यायालय के समक्ष शासन का पक्ष मजबूती से रखने पर जोर दिया ताकि निर्णय शासन के हित में सुनिश्चित किए जा सकें।

सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन आवेदनों को देखें और हर हाल में उनका समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने रेंडम आधार पर निराकृत प्रकरणों की गुणवत्ता की भी जांच की ताकि वास्तविक समाधान की स्थिति स्पष्ट हो सके।

राजस्व वसूली को लेकर सख्त निर्देश

राजस्व वसूली को लेकर कलेक्टर वर्मा ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क और संवाद के माध्यम से वसूली में तेजी लाने को कहा। डायवर्सन वसूली पर विशेष ध्यान देने तथा बिना सूचना के भूमि उपयोग परिवर्तन करने वालों की पहचान कर डायवर्सन टैक्स की मांग कायम करने के निर्देश दिए गए। संभावित भूमि उपयोग से संबंधित जानकारी एकत्र करने पर भी जोर दिया गया।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जवाबदेही, पारदर्शिता और समयबद्धता ही राजस्व प्रशासन की प्राथमिकताएं हैं। इन मानकों पर खरा उतरने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश