समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को उन्होंने अपने बयान में कहा कि भाजपा के शासन में आम जनता को न तो विकास मिला और न ही सम्मान। लोगों के हिस्से में केवल धोखा आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि हालात अब हाता नहीं भाता से बहुत आगे निकल चुके हैं और उपेक्षा अब तिरस्कार का रूप ले चुकी है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब किसी समाज के सामने केवल दो विकल्प बचते हैं सत्ता या सम्मान, तब स्वाभिमानी समाज हमेशा सम्मान को चुनता है। उन्होंने कहा कि यह बात किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है बल्कि हर समाज और समुदाय पर लागू होती है। उनका आरोप है कि भाजपा किसी की सगी नहीं है और आज भाजपाई कहलाना खुद में एक नकारात्मक पहचान बनता जा रहा है।
अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण से खिलवाड़
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण जैसी अहम धरोहरों से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोष सिद्ध अपराधियों को संरक्षण और महिमामंडन दिया जा रहा है। साथ ही दवाइयों के नाम पर जहरीली और नशीली चीजें बेचकर आम लोगों की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है। अखिलेश ने चुनावी प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के भी गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि नफरत और डर का माहौल बनाकर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। संविधान और कानून की जगह भीड़ और दबाव की राजनीति हावी हो रही है। अखिलेश यादव के अनुसार वैज्ञानिक सोच, शिक्षा और कला से डर सत्ता की कार्यशैली को साफ दिखाता है। इसी वजह से अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ी है और बेरोजगारी तथा महंगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है।
अखिलेश यादव ने महिला, गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इन वर्गो पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि देशभक्त सभ्य और स्वाभिमानी समाज अब ऐसे राजनीतिक व्यवहार के साथ खड़ा नहीं होना चाहता। जब तक इस तरह की सत्ता की राजनीति खत्म नहीं होगी तब तक समाज को बराबरी का सम्मान मिलना संभव नहीं है।


















