22.1 C
Indore
Monday, December 23, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश का कहर, सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश का कहर, सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Date:

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, एक की मौत, तेलंगाना-आंध्र में बारिश-बाढ़ से 33 की मौत, 432 ट्रेनें कैंसिल; 23 राज्यों में आज बारिश की संभावना, गुजरात में रेड अलर्ट

नई दिल्ली। देश में मानसून का दौर जारी है, बारिश ने पूरे देश को तर-ब-तर कर दिया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक लगभग सभी राज्यों में हो रही जमकर बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश और तेलंगाना में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है। दोनों राज्यों में अब तक 33 लोगों की मौत हुई है। इनमें 17 लोग आंध्र और 16 तेलंगाना के थे। सोमवार (2 सितंबर) की दोपहर तक लगभग 432 ट्रेनें कैंसिल की गईं। 139 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास रामबन में बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने से बनकूट नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। रामबन प्रशासन की ओर से पुलिस और एसडीआरएफ के अलावा क्यूआरटी टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। बाढ़ के कारण यहां स्टेडियम के निर्माण कार्य को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना बनिहाल तहसील के बानकूट क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और एक जेसीबी मशीन और उसका ऑपरेटर बह गया। बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ से निर्माणाधीन बनकूट-गुज्जरनार सड़क को भी नुकसान पहुंचाया और एक एलएंडटी मशीन और एक जेसीबी मशीन सहित मशीनरी को बहा ले गई। इसकी पहचान खड़ी तहसील के मंजूस इलाका निवासी 28 वर्षीय जहीर अहमद के रूप हुई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 23 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के सूरत और भरूच जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट है। IMD ने अगले 3 दिनों में गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

तेलंगाना में 110 रिलीफ कैंप लगाए, 5438 करोड़ का बाढ़ से नुकसान
तेलंगाना सरकार के अनुसार अब तक बारिश-बाढ़ से राज्य को कुल 5438 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 110 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। इनमें 4000 से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं। लगातार बारिश के कारण खम्मम के प्रकाश नगर में मुन्नरू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। खम्मम के कलेक्टर मुजम्मिल खान ने कहा कि पिछले 30 सालों में ऐसी बाढ़ नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here