25.1 C
Indore
Monday, December 23, 2024
Homeराष्ट्रीयगोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ...

गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौत

Date:

हिसार-चंड़ीगढ़ हाईवे पर हादसा, राजस्थान जा रहे थे सभी यात्री


जींद। हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सामने आया है कि राजस्थान के गोगा मेड़ी धाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार रात ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे मैजिक सड़क किनारे गड्‌ढों में जाकर पलट गया। हादसे में टाटा मैजिक सवार 2 महिलाओं और बच्चे समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के रहने वाले कुछ लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक मारने जा रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे वह बिधराना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया। उन्होंने मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे मैजिक अनबैलेंस होकर सड़क किनारे गड्‌ढों में पलट गया। इसके बाद घटनास्थल पर चीक पुकार मच गई। लोग मैजिक के नीचे दब गए।

लोगों ने किया घायलों को निकालने का प्रयास

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने वाहन से घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद नरवाना सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। एक बाद एक 7 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here