19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeअन्य राज्यकाशी मथुरा पर सीएम योगी का बड़ा बयान, 'हर जगह पहुंचेंगे और...

काशी मथुरा पर सीएम योगी का बड़ा बयान, ‘हर जगह पहुंचेंगे और काम जारी है’

Date:

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के बाद अब काशी और मथुरा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में काशी और मथुरा विवाद पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम हर जगह पहुंचेंगे और कई जगह पहुंच भी चुके हैं। उन्होंने कहा कि विरासत पर गर्व होना चाहिए और इसी सोच के साथ कई काम आगे बढ़ रहे हैं।

सीएम योगी ने अयोध्या फैसले को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं क्योंकि कोर्ट ने तथ्य और प्रमाण के आधार पर सर्वसम्मति से फैसला दिया था। उन्होंने कहा कि विवादित ढांचे के हटने के बाद एक बड़ा कलंक मिटा था और उसके बाद राम मंदिर के निर्माण ने करोड़ों लोगों को जोड़ने का काम किया है। इसके बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अब तक 24 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब तक 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या आ चुके हैं। त्योहारों के दौरान यहां 35 से 40 लाख लोग पहुंचते हैं और सामान्य दिनों में भी डेढ़ लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के सामने एक सकारात्मक उदाहरण रखना बहुत जरूरी है और जो आंदोलन हुए वह भी अपने समय में आवश्यक थे।

मथुरा और काशी में क्या है विवाद

मथुरा में विवाद शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर है। हिंदू पक्ष का दावा है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने कृष्ण जन्मभूमि पर मौजूद मंदिर को तोड़कर इस मस्जिद का निर्माण करवाया था। वहीं अब यह मामला कोर्ट में है और कई याचिकाएं विचाराधीन हैं। इस मुद्दे पर भी राजनीतिक और सामाजिक चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है।

काशी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जांच जारी है। दावा किया जाता है कि यह मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। इसी मामले में एएसआई ने सर्वे किया था जहां पुरानी संरचनाओं से मंदिर के संकेत मिलने की बात सामने आई थी। दोनों ही मामलों को लेकर अदालत में सुनवाई चल रही है और आने वाले समय में महत्वपूर्ण निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Posts

spot_img
ED कार्रवाई और ममता बनर्जी

ED कार्रवाई और ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट...

0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक...

मध्य प्रदेश