दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने साफ कहा है कि भारत के खिलाफ शनिवार को विशाखापत्तनम में होने वाला तीसरा और अंतिम वनडे बेहद मुश्किल मुकाबला होने वाला है। तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं। भारत पिछली टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेल चुका है और लगातार दूसरी श्रृंखला गंवाने से बचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहता है।
ब्रीट्जके ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को संतुलित बताते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम ने इस सीरीज में बड़ी मजबूती दिखाई है। मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश जैसे पावर हिटर्स ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि ब्रेविस, यानसन और बॉश जैसे खिलाड़ी मैच का पूरा रुख बदलने की क्षमता रखते हैं और यही उनकी टीम की असली ताकत है।
उन्होंने कहा कि इन विस्फोटक बल्लेबाजों की मौजूदगी से टॉप ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका मिलता है। ब्रीट्जके के अनुसार जब बल्लेबाजों को भरोसा हो कि नीचे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं तो वे जोखिम लेने में सहज महसूस करते हैं। इससे टीम का कुल प्रदर्शन बेहतर होता है और बल्लेबाजी में लचीलापन आता है।
ब्रीट्जके ने बताया कि पाकिस्तान दौरे के दौरान चौथे नंबर पर मिली जिम्मेदारी ने उन्हें नई भूमिका निभाने का आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने कहा कि वहां की परिस्थितियां भले ही अलग थीं लेकिन उस अनुभव ने इस नंबर पर टिककर खेलने में उनकी काफी मदद की। अब वे चौथे नंबर पर खुद को पहले से ज्यादा सहज महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले मैचों में इसका फायदा टीम को मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में ओस की भूमिका भी महसूस की है और ब्रीट्जके ने कहा कि अगर टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी तो उनकी योजना तैयार है। उन्होंने माना कि पिछले दो मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा मिला लेकिन अगर स्थितियां बदलती हैं तो वे रणनीति के साथ उतरेंगे। ब्रीट्जके ने कहा कि भारत मजबूत टीम है और निर्णायक मुकाबले में कोई भी ढिलाई नहीं बरतेगा।





















